- मरीजों प्रदान की गई मुफ्त दावाएं
- हड्डी, पेट व श्वांस से संबंधित मरीजों को दिया योग का प्रशिक्षण
मऊ। आयुष विभाग की ओर से चलाए जा रहे आयुष आपके द्वार कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनपद के बड़रांव गांव स्थित डा. भीमराव आंबेडकर स्थल पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा लय व आयुष्मान आरोग्य मंदिर कटि हारी बुजुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को आयोजन किया गया। चिकित्साधिकारी डा. विनोद कुमार पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में आस-पास के गांवों से आए 67 हड्डी, पेट, श्वांस सहित अन्य बिमारियों के मरीजों का नि:शुल्क उपचार करने के साथ ही उन्हें दवा भी प्रदान की गई। डा. विनोद ने कहा कि आयुर्वेद की दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और यह मरीज इससे आसानी से ठीक हो जाता है। आयुर्वेद हमारे ऋषि मुनियों की खोज है। तब जब अंग्रेजी की दवाओं का चलन नहीं था उस दौरान लोग इन्हीं जड़ी बुटियों से अपने घर में ही इलाज कर लिया करते थे। आज उन्हें आपको प्रदान कर रहे हैं। यही नहीं योग व आयुर्वेद के समन्वय से लोग आज भी अपने आप को स्वस्थ रख रहे हैं। योग व आयुर्वेद आज देश ही नहीं पूरी दुनिया अपना रही है। इस दौरान योग प्रशिक्षक प्रदुम्न दूबे व डा. रश्मि सिंह ने शिविर में आए मरीजों को योग का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान फार्मासिस्ट विनोद कुमार, राणा प्रताप आदि लगे रहे।