breaking news New

निषाद पार्टी का लोकसभा चुनाव पर फोकस, कार्यकर्ताओं को देगी प्रशिक्षण

 Nishad party"s focus on Lok Sabha elections, will give training to workers
Highlights दो दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी पूरे समय बने रहेंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करने वाली निषाद पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव पर फोकस कर अगला कदम बढ़ा दिया है। निषाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जाने से पहले विशेष रुप से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रदेश के हर जिले से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ बुलाया गया है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डा.संजय कुमार निषाद की मौजूदगी में 12 और 13 मार्च को लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवासीय भवन पर विशेष शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी पूरे समय बने रहेंगे।
निषाद पार्टी के संगठनात्मक चर्चा के अलावा प्रदेश के विभिन्न घटनाक्रम पर भी जोरदार चर्चा होने के आसार है। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पिछले वर्षों में लादे गये फर्जी मुकदमों को वापस कराने के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपसी चर्चा होनी तय है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में विभिन्न सीटों में पार्टी की स्थिति और समीकरण पर भी पदाधिकारीगण चर्चा कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रुप में निषाद पार्टी का अहम स्थान हैं और इस गठबंधन से आगामी लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर समीकरण बनते हुए दिखेंगे। ऐसे में निषाद पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें