breaking news New

मध्य प्रदेश में फिर एक्टिव होगा बारिश-आंधी का सिस्टम, प्रदेश के आधे हिस्से में होगा असर

 Rain-storm system will be active again in Madhya Pradesh, half of the state will be affected

भोपाल। बारिश, आंधी और ओले का सिस्टम मध्यप्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में आज यानी कि मंगलवार से फिर एक्टिव हो रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार को लगभग आधे मध्यप्रदेश में बारिश-तेज आंधी के साथ ओले भी गिरने की आशंका जताई है। नए सिस्टम के प्रभाव से भोपाल-ग्वालियर समेत प्रदेश के 29 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 18 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी के साथ ओले भी गिरे थे। आज से फिर वैसा ही एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम वैज्ञानिक ममता यादव का हिन्दुस्थान समाचार से कहना है कि पश्चिमी मध्यप्रदेश से बारिश का सिस्टम एक्टिव हो गया है। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के जिलें में बारिश होगी। प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी इसका असर रहेगा। यह सिस्टम 18 मार्च तक एक्टिव रहेगा। उन्होंने बताया कि 14 से 18 मार्च के बीच प्रदेश में तेज आंधी चलेगी और ओले गिरने की संभावना भी बनी रहेगी। बिजली चमकने और गिरने के मामले भी सामने आएंगे।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, रायसेन, गुना, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी और बुरहानपुर में बारिश हो सकती है। यहां बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी मंगलवार शाम तक तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश हो सकती है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें