breaking news New

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

 Social Justice and Empowerment Department of Rajasthan got the honor at the national level

जयपुर। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की तीन योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड डिजिटल सेरेमनी में दो पुरस्कार मिले हैं। विभाग की ओर से शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने ये सम्मान प्राप्त किए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विभाग को अपने नवाचारों के लिए स्कॉच अवार्ड टीम द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट एवं साइटेशन प्रदान किया गया। विभाग की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को ये पुरस्कार मिले। पालनहार योजना को गोल्ड अवॉर्ड, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति को सिल्वर अवॉर्ड तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया।
उन्होंने कहा कि विभाग अपने एक करोड़ दस लाख लाभार्थियों को सुगम, सरल, त्वरित, पारदर्शी, बाधारहित, गुणवत्तापूर्ण व सुविधाजनक तरीके से सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग की तीन अन्य योजनाओं कोरोना सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को ऑडर ऑफ मेरिट सर्टिफिकेशन देकर सम्मानित किया गया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें