breaking news New

पाक रक्षा मंत्री के बिगडे़ बोल: टीटीपी की मदद कर रहा भारत

Bad words of Pak Defense Minister: India is helping TTP
Highlights भारत पर लगाया आतंकियों की मदद करने का आरोप, कहा- अफगानिस्‍तान से हो रहे आतंकी हमले

इस्‍लामाबाद। वर्तमान में पाकिस्तान आर्थिक बदहाली का शिकार बना हुआ है, लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी पाकिस्‍तान का भारत के प्रति कट्टर दुश्मनी का भाव नहीं समाप्त कर पा रहा है। अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने विवादित बयान देते हुए भारत पर आतंकियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तहरीक-ए-तालिबान अफगानिस्‍तान की सरजमीं से उनके देश पर आतंकी हमले कर रहा है।

पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने अपने इंटरव्‍यू में भारत पर आतंकियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) अब अफगानिस्‍तान की जमीन का प्रयोग आतंकी हमलों के लिए कर रहा है। आसिफ ने इंटरव्‍यू में यह बात कही है। 29 नवंबर 2022 को टीटीपी ने पाकिस्‍तान से युद्धविराम खत्‍म किया, इसके बाद से 100 से ज्‍यादा आतंकी हमले हुए हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि टीटीपी के पास एडवांस्‍ड उन्नत हथियार हैं जैसे कि नाइट विजन गॉगल्स। उनका कहना था कि ये वो हथियार हैं जो अमेरिकी सेना साल 2021 में अफगानिस्तान से बाहर निकलते हुए पीछे छोड़ दिए गई थी। भारत जैसे कुछ देश जिनके पाकिस्‍तान के साथ अच्‍छे संबंध नहीं हैं, वो अब टीटीपी की मदद कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को इससे जुड़े सबूत भी दिए हैं।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें