breaking news New

नगर निकाय चुनाव : संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण के लिए कमेटी गठित

Civic polls Committee formed to mark sensitive, hypersensitive booths

सोनभद्र । जिले में नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सभी तहसीलों के एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है। बूथों को चिह्नित कर 16 नवंबर तक रिपोर्ट तैयार कर आयोग को प्रेषित किया जाएगा।

जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है। डीएम ने राबर्टगंज, ओबरा, घोरावल और दुद्धी एसडीएम की अध्यक्षता में टीम का गठन संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र/बूथों को चिह्नित करने के लिए कर दिया है। इस आदेश के क्रम में टीमों की ओर से चयन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि “जिलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में टीमों को 16 नवंबर तक मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें