breaking news New

देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़, आशीर्वाद पाने को मां के चरणों में टेका माथा

Crowd of devotees in goddess temples, bowed down at the feet of mother to get blessings

कानपुर। नवरात्रि के पहले दिन शहर में स्थित मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने के लिए देवी मंदिरों में भक्तों का बुधवार सुबह से तांता लगा हुआ है। इसके साथ मां की पूजा करने के लिए महिलाओं ने अपने-अपने घरों में कलश स्थापित करने के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की सक्रियता दिखाई दे रही है।
नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही बुधवार को हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत हो गई। हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन नवरात्र के पूजन के लिए शुभ मुर्हूत के साथ शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने अपने—अपने घरों में विधि विधान के साथ कलश की स्थापना की ।
नगर में स्थित देवी मंदिरों में बुधवार सुबह से ही मां का दर्शन पाने एवं पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों के साथ गूंज उठा। मां शेरावाली के मंदिरों में भक्तों की कतार लग गई और भक्त अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए पहुंचे और मां के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना करने के साथ ही भक्तों ने पहले दिन मां शैलपुत्री को नारियल, चुनरी, फूल-माला, श्रृंगार का सामान व प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि व उन्नति का आशीर्वाद लिया।

मनोकामना के लिए लोगों ने अखंड ज्योति जलाई

नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का होता है। ऐसे में बिरहाना रोड के पटका पुर का तपेश्वरी मंदिर मां शैलपुत्री का ही मंदिर है। जहां भक्तों की भारी भीड़ दर्शन व पूजन को उमड़ी। भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अखंड ज्योति भी जलाई। भक्तों ने बड़ी संख्या में मंदिर के पुजारी को ज्योति जलाने के लिए देशी धी भी दान किया, ताकि मां की अखंड ज्योति पूरे नवरात्र भर रोशन रहे।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें