breaking news New

छावनी फ्लाईओवर निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर डीएम नाराज

Highlights ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा में उन्होने पाया कि छावनी फ्लाइओवर निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश एडीएम को दिया है।

समीक्षा में उन्होने पाया कि 71 लाइसेंस निलम्बित किया गया है। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर मरम्मत तथा साइनेज लगाने का कार्य समय से पूरा करने, कप्तानगंज, मनौरी व पटेल चौराहे पर रम्बल स्ट्रिप लगाने तथा छावनी फ्लाइओवर पर दोनों तरफ सुरक्षात्मक उपाय ससमय पूर्ण करने पर एनएचआई की सराहना किया।  

जनपद की सीमान्तर्गत मार्गवार दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि पुलिस विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी संयुक्त निरीक्षण करते हुए चिन्हित स्थानों पर आवश्यक कार्यवाही किया जाय। उन्होने पाया कि दिसम्बर माह में 3 से अधिक मृत्यु वाली कोई घटना नही हुयी है। टैªफिक कामिंग मेजर्स की समीक्षा में पाया कि एनएचआई के अधीन दो मार्ग की लम्बाई 126.5 किमी. की है, जिसमें 22 जंग्शन चिन्हित किये गये है। इसी प्रकार राष्ट्रीय मार्ग खण्ड के अधीन कुल 2 की कुल लम्बाई 61.55 किमी. है, जिसमें एनएच 227ए रामजानकी मार्ग पर माइनर जंग्शन 11 है, जिनके टैªफिक कामिंग का कार्य पूर्ण है।

बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल एवं अवधेश कुमार, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय कुमार चौहान, डीएसटीओ ईशा शर्मा, एआरटीओ पंकज कुमार तथा एनएचआई के अधिकारीगण उपस्थित रहें।



Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें