breaking news New

सर्राफा बाजारः सोना और चांदी में गिरावट

Decline In Gold And Silver In Day Trading

नई दिल्ली,। सोमवार की तेजी के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में थोड़ा करेक्शन होता हुआ नजर आया। सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में आज गिरावट आई। हालांकि आज की गिरावट के बाद भी सोना 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बना हुआ है। आज सोने की कीमत में 111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ गई। गोल्ड मार्केट में करेक्शन आने से निवेशकों को जहां थोड़ी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है।

सोमवार को सोना अंतिम समय में 56,259 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। तब लगने लगा था कि ये चमकीली धातु इसी सप्ताह के कारोबार में अपने अभी तक के रिकॉर्ड हाई के स्तर को पार कर ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लेगी, लेकिन आज सोने की कीमत पर लगे ब्रेक के कारण सोने के ऑल टाइम हाई तक पहुंचने का इंतजार लंबा खिंचता हुआ दिखने लगा है। सोने की तरह ही चांदी में भी आज करेक्शन होता हुआ नजर आया है। ये चमकीली धातु आज 827 रुपये प्रति किलोग्राम तक टूट गई।

आज की गिरावट के बावजूद मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि अगर हाल फिलहाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो जल्दी ही सोना अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पार करने में सफल हो जाएगा। आज की गिरावट के बाद भी सोना अपने पीक से करीब 450 रुपये ही पीछे रह गया है। सोना का अभी तक का सर्वोच्च स्तर 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 111 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 56,148 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 111 रुपये की कमजोरी के साथ 55,923 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जबकि जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 101 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 51,432 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 83 रुपये कमजोर होकर 42,111 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 65 रुपये गिर कर 32,847 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 827 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी दर्ज की गई। इस गिरावट के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज 67,964 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक आज एक बार फिर सर्राफा बाजार मुनाफावसूली का शिकार थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियां लगातार गोल्ड मार्केट के लिए अनुकूल बनी हुई हैं। डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी के कारण वैश्विक स्तर पर गोल्ड मार्केट में सोने के पक्ष में माहौल बना हुआ है। ऐसे में भारतीय सर्राफा बाजार में अभी और तेजी आने की संभावना बनी हुई है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें