breaking news New

20470आवास बंटे फिर भी कम नही हुई पी एम आवास की मांग

Demand for PM housing not reduced even after 20470 housing divided
Highlights पात्रों के साथ पक्के मकानों वाले भी मांग रहे आवास

अमेठी l प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत जिले में निर्धारित लक्ष्य 22604के सापेक्ष 20470लाभार्थियों  को आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अधिकांश लाभार्थियों ने अभी प्रथम किश्त की धनराशि का उपभोग पूरा नहीं किया है। आवास की मांग को लेकर विकास भवन और कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में रोज शिकायतें आ रही है। शिकायतों के निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा भी  हो रही है। सभी विकास खंडों में आवास सम्बन्धित शिकायतों का विवरण रखने के लिए अलग रजिस्टर तैयार कराए गये हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों की मांग कम नहीं हो रही है। छूटे हुए लाभार्थियों के साथ पक्के मकान वाले लोग भी आवास मांग रहे हैं। एक ही परिवार की शिकायतें बार बार दूसरे नामों से आ रही हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18363लाभार्थियों को प्रथम, 4413लाभार्थियों को द्वितीय और 233 लाभार्थियों को तृतीय किश्त की धनराशि जारी की जा चुकी है। पिछले एक महीने के भीतर 115लाभार्थियों के आवास पूर्ण हुए हैं।
कोहरा की रीता,भुसहरी की फूलमती , कमासिन की शिवकुमारी, पूनम, नेवढ़िया के रामबरन आदि ऐसे लाभार्थी हैं,जिनको पात्रता के बाद भी आवास नहीं मिल पाए हैं।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें