breaking news New

चैत्र नवरात्र के पहले दिन तपेश्वरी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गूंजे जयकारें

Devotees thronged the Tapeshwari temple on the first day of Chaitra Navratri, cheers echoed

कानपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र के पहले दिन बुधवार को तपेश्वरी मंदिर में भोर पहर से ही भक्तों का तांता देखने को मिला। मंदिर को सुबह से ही आने वाले भक्तों को लेकर दर्शन-पूजन के लिए कपाट खोल दिए गए थे। दर्शन करने आए भक्तों ने जमकर माता के जयकारें लगाए। नवरात्र के चलते मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं पर तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरों) से भी नजर बनाए हुए हैं।
जनपद के बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित नरेश ने चैत्र नवरात्र को लेकर बताया कि आज माता के प्रथम स्वरुप और व्रत पूजन का पहला दिन है। जिसको लेकर माता के भक्त सुबह से ही दर्शन करने के लिए लाइन में आ रहे हैं। किसी को दर्शन पूजन में समस्या न हो, इसको लेकर बिना कतार के किसी को भी मंदिर प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
पंडित नरेश का कहना है कि तपेश्वरी मंदिर भक्तों के लिए अपने आप एक अलग विशेषता रखता है और आज भी आसपास के जिलों से यहां पर लोग दर्शन करने आते हैं। बताया कि यह वहीं मंदिर है, जिसमें माता सीता ने अपने दोनों पुत्र लव और कुश का मुंडन संस्कार करवाया था। जिसके चलते यह मान्यता मानी गई है कि जो भक्त अपने बच्चों का यहां मुंडन व कर्ण छेदन करवाता है, उस पर माता की असीम कृपा रहती है।
उनका कहना है कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। जिससे भक्तों को आसानी से दर्शन हो सकें। साथ ही पुलिस बल भी मौके पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर बनाए हुए है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें