breaking news New

अधिकारियों के संरक्षण से बिना एनओसी के एलिया में निर्माण कराया नाला

Drain constructed in Elia without NOC from official

एलिया सीतापुर । सूबे में योगी सरकार जहाँ एक तरफ जारी दिशा निर्देशो को लेकर गम्भीर दिखाई दे रही है वही जनपद सीतापुर के विकास खंड एलिया में तैनात अधिकारी जारी दिशा निर्देश को  धज्जियाँ उड़ाने में दिन प्रतिदिन चर्चाओं में घिरे रहते है और जारी दिशा निर्देशोें में कोई भी कोर कसर शेष नही छोड़ रहे  है बताते चलें प्रकरण सीतापुर से बिजुआ गोला मार्ग पर विकास खण्ड एलिया की ग्राम पंचायत देवई  व पारा सीमा का है जहाँ पर  क्षेत्र पंचायत एलिया द्वारा राजमार्ग की सीमा में बिना एनओसी पीडब्ल्यूडी विभाग से  लिए नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि अगर  किसी भी राष्ट्रीय या राजमार्ग पर अगर कोई भी क्षेत्र पंचायत या ग्राम पंचायत से निर्माण  कार्य का कराया जाता है तो उसके संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग से परमिशन लेनी होती  है संबंधित विभाग जिसका एनओसी जारी करता है लेकिन विकास खण्ड एलिया में जारी दिशा-निर्देशों को दरकिनार  क्षेत्र पंचायत से देवई व पारा सीमा के  पास नाला निर्माण कराया जा रहा   है.

 प्रकरण संज्ञान में आया है रोड की सीमा नाप कर अगर मार्ग सीमा में कार्य हो रहा होगा तो उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।- जेई बीपी यादव


सवाल यह भी है कि क्या अब इस तरह से खुलेआम योगी के मिशन की धज्जिया उड़ाई जायेगी? क्या अब खुलेआम गड़बड घोटालो होगा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। सवाल यह भी है कि न कार्य की एनओसी न परमिशन न ही अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी हुई इसके बाद भी कार्य जारी है। आखिर जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान क्यो नही दे रहे है। 


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें