breaking news New

पश्चिम बंगाल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार किया

ED arrests Trinamool leader Shantanu Banerjee in West Bengal teachers appointment corruption case
Highlights ईडी की जांच में साफ हुआ था कि जिस तरह से कुंतल घोष उम्मीदवारों से रुपये की वसूली कर सीधे पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तक पहुंचाता था उसी तरह से शांतनु का भी चटर्जी से सीधा संपर्क था। पूर्व शिक्षा मंत्री के पीए से भी शांतनु का संपर्क था।

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और युवा नेता शांतनु बनर्जी को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 11:45 बजे गिरफ्तार कर लिया।
शांतनु शुक्रवार सुबह 11:40 बजे साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। वहां दिनभर हुई पूछताछ के बाद देररात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि शांतनु ने जांच एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की है। इस मामले में गिरफ्तार तृणमूल युवा नेता कुंतल घोष के शांतनु से करीबी संबंधों का खुलासा हुआ है।
शांतनु हुगली के बालागढ़ का रहने वाला है। हुगली जिला परिषद का अध्यक्ष होने के नाते दोनों के बीच वर्ष 2014 से ही बहुत अच्छे संबंध हैं। ईडी ने जनवरी में शांतनु के घर छापा मारकर 300 उम्मीदवारों की सूची बरामद की थी। ईडी की जांच में साफ हुआ था कि जिस तरह से कुंतल घोष उम्मीदवारों से रुपये की वसूली कर सीधे पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तक पहुंचाता था उसी तरह से शांतनु का भी चटर्जी से सीधा संपर्क था। पूर्व शिक्षा मंत्री के पीए से भी शांतनु का संपर्क था। ईडी उसे आज (शनिवार) को कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग करेगी।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें