breaking news New

ऊर्जा और नगर विकास बना उ. प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 का नायक ?

Energy and urban development Who is the hero of Global Investors Summit-2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन पहुचाने की प्रतिबद्धता को यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिये और अधिक पुख्ता कर दिया है | योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्यक्रम की व्यवस्था चाक चौबंद हर मोर्चे पर दिखी है | एक साथ दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी ट्वेंटी बैठक की शानदार सफलता ने उत्तर प्रदेश का परचम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विद्यमान कर दिया है | 35.50 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव, 19,000 से अधिक एम्ओयू का होना, 40 से अधिक देशों से 1000 से अधिक ग्लोबल बिज़नेस लीडर का शामिल होना, 34 सेक्टरल सेशंस का होना, 25000 से अधिक डेलिगेट्स, 525 से अधिक ग्लोबल ट्रेड शो + एक्जिबिसन का होना, 500+ बी2जी बी बैठकें, 1000+ बी2बी बैठकें, 16 देशों की 21 शहरों में रोड शो, देश के अन्दर 9 राज्यों में रोड शो, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विभागीय/सेक्टोरल रोड शो का होना, स्वयं कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण दे रहा है | यह गौरव की बात है कि यूनाइटेड किंगडम, जापान, साउथ कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, मॉरिशस, डेनमार्क ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड अरब एमीरेट्स और इटली जैसे देश इस कार्यक्रम में पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल हुए | यदि उत्तर प्रदेश में प्राप्त निवेश को हिस्सों में विभाजित करके देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में कुल निवेश का 45% प्रस्ताव प्राप्त हुआ, पूर्वांचल में 29%, मध्यांचल में 13% और बुंदेलखंड में 13% निवेश प्राप्त हुआ है | इस निवेश के जरिये 93 लाख लोगों के लिए नए अवसर सामने आयेगे | निसंदेह यह सामूहिक प्रयास से ही सम्भव हो पाया है और प्रत्येक लोगों का योगदान प्रदेश के विकास में अतुलनीय कहा जा सकता है | उन्ही में से एक खास व्यक्तित्व की चर्चा जिनके कार्यों का सबसे पहले मूल्यांकन स्वतः होता चला गया और अपने कार्यो की वजह से चर्चा में है |


यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और जी ट्वेंटी बैठक में शामिल होने के लिए विश्वभर से लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उपस्थित थे ऐसे में यह बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा होगा की एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की छवि ऐसी बनायीं जाये जिसे लोग अपने आँखों से देखकर हृदय में उतार ले | बात यहाँ दो पहलुओं की जरुरी है एक स्वच्छता दूसरा प्रकाश | नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में लखनऊ की स्वच्छता को जो आयाम दिया गया है उसकी हर कोई बड़ी सराहना कर रहा है | साफ सुथरी, सड़के, मनमोहक फूल-पौधे, जगह-जगह नई क्रिएटिविटी के जरिये आकर्षक प्रदर्शनी, चौराहों और महत्वपूर्ण जगह पर आर्ट्स का बनाना अपने आप में सभी मेहमानों का दिल जीत चुका है | लखनऊ की ऐसी जीवंत तस्वीर की कल्पना करना भी कई विशेषज्ञों के बस की बात नहीं, जो वास्तव में मूर्त रूप में विद्यमान दिखी है | लखनऊ का वृन्दावन क्षेत्र और अंसल के क्षेत्र में संपन्न हुए दोनों कार्यक्रमों के अलावा ऐतिहासिक महत्व के सभी धरोहरों का भी कायाकल्प बहुत ही कम समय में किया गया | स्वच्छता के जरिये पूरी राजधानी की तस्वीर नई उभर कर सामने आई है और यह कठोर प्रतिबद्धता और उद्देश्यपूरक कार्य करने से ही संभव हुआ है | निसंदेह जब हम कही भी जाते है तो उस स्थान की छवि को लेकर पहला विचार वहां मौजूद साफ – सफाई का ही आता है | इन दोनों कार्यक्रमों के जरिये स्वच्छता और साज-सजावट में नगर विकास मंत्री के नेतृत्व में ए. के. शर्मा ने अपनी दक्षता को पुनः प्रमाणित किया है | और अब जन मानस को लगने लगा है की अपना लखनऊ भी लन्दन से कम नहीं |


दूसरें पहलू की बात की जाए तो बिजली की निर्वाध पूर्ति, जगह-जगह इलेक्ट्रॉनिक सजावट, आर्टिफीसियल छवि ने प्रकाश की मजबूत उपलब्धि ने रात में भी दिन जैसी स्थिति कर दी | विदेशी मेहमानों ने कभी यह सोचा नहीं होगा की सबसे बड़ी आबादी वाले इस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय मानकों से भी ऊपर की व्यवस्था देखने को मिलेगी | लगातार बिजली की पूर्ति के साथ-साथ, लखनऊ का कोई भी एरिया ऐसा नहीं रहा जहाँ स्ट्रीट लाइट न जगमगा रही हो | बिजली को लेकर न केवल कार्यक्रम में बल्कि सम्पूर्ण लखनऊ में कोई भी बिजली पूर्ति की कमी की समस्या से परेशान नहीं दिखा | योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बिजली विभाग की जिम्मेदारी ए. के. शर्मा को मिलने के पश्चात् ही इस क्षेत्र में जमीनी परिवर्तन हुए है ग्राहक सेवाएँ जहाँ बेहतर हुई है वही तकनीकी के प्रयोग से इसे और सरल और प्रभावशाली बना दिया गया है | समय-समय पर जनहित के बड़े अवसर लोगों की बड़ी मदद कर रहें है | उत्तर प्रदेश सरकार के पहले ऐसे मंत्री है जिन्होंने शिकायत प्राप्त करने और समाधान के लिए स्वयं की वेबसाइट का निर्माण कराकर जनता से सीधा संवाद कर रहें है | जहाँ दोनों कार्यक्रमों के बिजली विभाग ने अपनी पूरी शक्ति लगा रखी थी वही दूसरी तरफ यह सुनिश्चित किया की इतने बड़े कार्यक्रम में बिजली को लेकर एक भी शिकायत प्राप्त न हो | ए. के. शर्मा ने न केवल अपने दोनों विभाग के कार्यों में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सबसे अधिंक निवेश इन्ही के विभाग में प्राप्त हुआ है | नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट - 2023 में आए कुल 33.50 लाख करोड़ रूपये के निवेश का एक तिहाई से अधिक का निवेश ऊर्जा, नवीन ऊर्जा एवम् नगर विकास में आया है और यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम कहा जा सकता है जहाँ पर उन्हें दोहरी भूमिका निभानी पड़ी है| नगरीय विकास, ऊर्जा एवं रिन्यूएबल एनर्जी में लगभग 10 लाख करोड़ रूपए का निवेश प्राप्त हुआ है जो प्रदेश को प्राप्त पूरे निवेश का लगभग एक तिहाई है |


यह ए. के. शर्मा का कुशल नेतृत्व ही है जिन्होंने निवेशकों, उद्योगपतियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए दोनों विभागों में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की दिशा में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है | और यह सुनिश्चित किया है की प्रो-ऐक्टिव होकर निवेश प्रस्ताव के अमल में निवेशकों की सहायता की जाए | निवेशकों के साथ त्वरित रूप से पर्सनल और वर्चुअल मीटिंग कर व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त प्रस्ताव को मूर्त रूप देने का कार्य शुरू हो गया है | उन्होंने दोनों विभागों में इनफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम( MIS) बनाकर हर प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा नियमित करने का समय सीमा भी निर्धारित कर दिया है | निवेशकों की ज़रूरतों और मांगों को लेकर उनकी चेकलिस्ट बनवाने और उसे प्राथमिकता से पूरा करना भी सुनिश्चित कर रहें है | प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन / कॉमिशनिंग से संबंधित माइलस्टोन निर्धारित किया है और समय से निर्धारित लक्ष्य को हासिल अवश्य करना की नीति पर कार्य शुरू कर दिया है | इस आधार पर कहा जा सकता है की ऊर्जा और नगर विकास ने अपने कार्यो से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नायक की भूमिका में उभर कर सामने आया है | 

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें