फरीदाबाद। बल्लभगढ़ आदर्श नगर फेज-2 में स्थित एक मंदिर में कुछ लोगों द्वारा जबरन ताला लगाने को लेकर शनिवार को लेकर का आक्रोश फूट गया और वह सडक़ों पर उतर गए। मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल विभाग बल्लभगढ़ के संयोजक एडवोकेट अशोक बाबा भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उक्त मंदिर के लिए 1997 में कुछ दानी लोगों ने मंदिर के लिए जमीन दान दी थी, अब उन्हीं के बच्चे लालच में आकर इस मंदिर पर अपना हक जताकर इसे बेचने की फिराक में है, जबकि पिछले दसियों वर्षाे से कालोनी के करीब एक हजार से भी ज्यादा लोग यहां पूजा अर्चना करते है, लेकिन उक्त परिवार द्वारा यहां ताला लगाने से लोगों में आक्रोश है।
एडवोकेट अशोक बाबा ने बताया कि बजरंग दल का काम मठ मंदिरों की सुरक्षा करना है और आज उन्हें सूचना मिली तो वह यहां आए है, यहां आकर पता चला कि उक्त मंदिर को बड़े बुजुर्गाे ने दान दिया था, लेकिन अब उनके बच्चे लालच में आकर इस जमीन को बेचना चाहते है, जबकि इस मंदिर का निर्माण कालोनीवासियों ने चंदा एकत्रित करके किया और नगर निगम की आईडी में भी यह जगह मंदिर के नाम से दर्ज है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर एक हजार लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को देंगे और किसी कीमत पर मंदिर का निजी उपयोग नहीं होने देंगे।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी भी पुलिस कर्मचारियों के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कहा कि मंदिर में कोई ताला नहीं लगाया जाएगा, जिसके पास भी इस प्रापर्टी के दस्तावेज होंगे, उन्हें वैरीफाई करवाया जाएगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, लिहाजा उन्होंने मंदिर पर कब्जा करने का दावा करने वाले परिवार से कहा कि वह अपने कागजात लेकर थाने पहुंचे, तब तक क्लीयर नहीं हो जाता कि यह जगह उनकी है, तब तक वह इस पर ताला नहीं लगाएंगे। इसके उपरांत बजरंग दल व स्थानीय लोगों ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
फरीदाबाद : मंदिर पर ताला लगाने को लेकर आक्रोशित हुए लोग

Highlights
बजरंग दल व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किया शांत