breaking news New

विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़ा

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में बढ़ोतरी होने से 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 1.15 अरब डॉलर गिरकर 571.6 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.12 अरब डॉलर की बढ़त लेकर 511.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में स्वर्ण भंडार 1.14 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 39.64 अरब डॉलर पर रहा। इसी तरह आलोच्य सप्ताह एसडीआर 2.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.98 अरब डॉलर पर रहा। इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 4.99 अरब डॉलर हो गया।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें