breaking news New

कृषि यंत्रों व हाईब्रिड बीजों पर पचास प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार : सूर्य प्रताप शाही

Government giving fifty percent subsidy on agricultural machinery and hybrid seeds: Surya Pratap Shahi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जायद की फसलों में उन्नतशील हाईब्रिड बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान देकर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के विकासखण्डों और कृषि बीज भण्डारों पर हाईब्रिड कंपनियों के स्टाल लगाये गये हैं। इन स्थानों से किसान अपने आधार कार्ड के साथ बीज खरीदकर बिल कृषि विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाते में इसी मार्च माह में भेज दी जायेगी।
कृषि मंत्री विधान भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जायद की फसलों के आच्छादन बढ़ाने के लिए इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 15 करोड़ 31 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। इससे प्रदेश में लगभग 2.50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ज्वार, बाजरा एवं मक्का की खेती को विस्तार दिया जा सकेगा। इससे प्रदेश में 50 लाख कुन्तल खाद्यान्न का अतिरिक्त उत्पादन हो सकेगा।
सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि छोटे कृषि यंत्र, कीट रोग नियंत्रतण तथा आयल सीड और ट्री-बाउण्ड योजना के तहत सभी ब्लाकों पर कृषि यंत्रों के स्टाल लगाये गये हैं। किसान वहां से कृषि यंत्र खरीदकर बिल पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान सरकार दे रही है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें