breaking news New

एचडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही में 12,259 करोड़ रुपये का मुनाफा

HDFC Bank q3 net profit at Rs 12,259 crore

नई दिल्ली,। एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का मुनाफा 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 फीसदी बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई।

एचडीएफसी बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,342 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम भी 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,987.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,443.5 करोड़ रुपये पर रहा था।

वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति भी सकल अग्रिमों के मुकाबले 1.23 फीसदी पर स्थिर थी। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.33 फीसदी रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 फीसदी रहा था। इसके अलावा 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपये रहा था।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें