breaking news New

आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी कोरोना से उबरे, फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर

IPL-Lalit Modi-Corona-On Oxygen Support

नई दिल्ली,। आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने कोरोना और अन्य बीमारियों को तो पराजित कर दिया है पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोरोना हुआ था। भारत से भागने के बाद मेक्सिको सिटी में रह रहे ललित मोदी को उनके बेटे और डॉक्टर्स एयर लिफ्ट करके लंदन ले गए। वहां उनका इलाज कराया गया। यह जानकारी ललित मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में दी है।

ललित मोदी के मुताबिक डॉक्टर और बेटा कुशल एयर एम्बुलेंस से मुझे लंदन लाए और मेरा इलाज कराया। इस वजह से मैं मौत के मुंह से वापस आ सका, लेकिन अभी भी मुझे 24 घंटे बाहरी ऑक्सीजन पर ही रहना पड़ता है।

उन्होंने कहा-""दो डॉक्टर्स ने तीन हफ्ते तक मेरा इलाज किया और लगातार निगरानी की। एक डॉक्टर ने मेक्सिको सिटी में मेरी देखभाल की और दूसरे ने मेरा लंदन में ख्याल रखा। उनकी तारीफ के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। विमान आरामदायक रहा। विस्तारा जेट को भी धन्यवाद। मैं सभी का बहुत आभारी हूं। सब के लिए प्यार। मेरे बेटे, मित्र और मेरे करीबी दोस्त हरीश साल्वे, जो दो सप्ताह तक पूरी तरह से मेरे साथ थे। वे सभी मेरा परिवार हैं और मेरा हिस्सा हैं। भगवान भला करे। जय हिन्द।""

उल्लेखनीय है कि ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी। वह साल 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे थे। 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित मोदी को धांधली के आरोप में आईपीएल कमिश्नर के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें बीसीसीआई से भी हटा दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गए थे।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें