breaking news New

भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 374 रनों का लक्ष्य, कोहली ने लगाया शानदार शतक

India set a target of 374 runs in front of Sri Lanka, Kohli scored a brilliant century

गुवाहाटी,। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीन मैचों की एकदिनी शृंखला के पहले मैच में 374 रनों के लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली (113) ने शानदार शतक लगाया,जबकि कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 19.3 ओवर में 143 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शनाका ने गिल को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहला झटका दिया। गिल ने 60 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 70 रन बनाए।

173 के कुल स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। रोहित ने 67 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 83 रन बनाए।

213 के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 28 रन बनाकर धनन्जय डिसिल्वा का शिकार बने। 41वें ओवर में 303 के कुल स्कोर पर केएल राहुल 39 रन बनाकर कासुन रजिथा का शिकार बने। 45वें ओवर में 330 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेज रजिथा ने मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। हार्दिक ने 14 रन बनाए।

कोहली ने 47वां ओवर फेंक रहे रजिथा की दूसरी गेंद पर लांग ऑफ पर सिंगल लेकर एकदिनी क्रिकेट में अपना 45वां शतक पूरा किया। 48वें ओवर में 362 के कुल स्कोर अक्षर पटेल को चमिका करुणारत्ने ने आउट कर भारत को छठा झटका दिया।

49वें ओवर में 364 के कुल स्कोर पर कोहली 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल कासुन रजिथा का तीसरा शिकार बने। कोहली ने 87 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 1 छक्का लगाया।

भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 7 और मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर नाबाद रहे श्रीलंका की तरफ से कासुन रजिथा ने तीन, धनन्जय डिसिल्वा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिया।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें