breaking news New

जायद में सूरजमुखी, उड़द एवं मूंग की खेती पर किसानों को दी गई जानकारी

  • Information given to farmers on sunflower, urad and moong cultivation in Zayed
  • Information given to farmers on sunflower, urad and moong cultivation in Zayed
जायद में सूरजमुखी, उड़द एवं मूंग की खेती पर किसानों
Highlights बख्शी का तालाब स्थित बीज भंडार केंद्र पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित बीज भंडार केंद्र पर लखनऊ के नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने उर्वरकों व कीटनाशकों के संतुलित प्रयोग पर चर्चा की और प्रमुख रूप से जायद में सूरजमुखी, उड़द एवं मूंग की खेती पर विस्तृत जानकारी दी।

कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि सूरजमुखी की केबीएसएच-1, मूंग की सम्राट और विराट तथा उड़द की वीएनबी-8 एवं एलबीजी-787 अच्छी प्रजातियां हैं, इन्हें जायद में बुवाई कर अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। डॉ सिंह आम की फसल पर प्रमुख रूप से किसानों को आगाह करते हुए बताया कि इस समय मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जिससे आम पर रस चूसने वाले कीटों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि आम पर हापर कीट बहुत तेजी से बढ़ता है। किसानों को बताया कि समय पर इमिडाक्लोप्रिड 0.5 एमएल एवं क्लोरोपायरीफास 1 एमएल मात्रा को प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।

डाॅ. सत्येंद्र ने प्रमुख रूप से मौसम परिवर्तित होने पर आम की फसल पर खर्रा एवं दहिया बीमारी तेजी से फैलती है इससे बचाव के लिए कार्बेंडाजिम 12ः तथा मैनकोजेब 62ः की 3 ग्राम मात्रा को प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान के वैज्ञानिक डॉ दीपक कुमार ने किसानों को मेंथा, कैमोमाइल, सफेद मूसली एवं खस की खेती करने की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि परंपरागत खेती की जगह पर औषधिय खेती से किसानों की आय बढ़ेगी ।

बीज भंडार के प्रभारी प्रमोद यादव ने केंद्र पर उपलब्ध उड़द मूंग एवं सूरजमुखी की उपलब्धता तथा मिलने वाली छूट के बारे में बताया। वरिष्ठ कृषि सहायक अधिकारी राना प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि की योजनाओं पर चर्चा की। जिन किसानों को किसान सम्मान निधि अभी तक नहीं मिली है उन्हें बताया कि वह शीघ्र ही अपने प्रपत्र केंद्र पर जमा कर दें जिससे उनकी सम्मान निधि हेतु कार्यवाही कराई जा सके साथ में उन्होंने बक्शी का तालाब क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप की भी जानकारी दी। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के प्रभारी बीके मिश्रा एवं जिला प्रभारी रामेंद्र कुमार सिंह ने संस्था द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों पर चर्चा की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के अयोध्या शेखर तिवारी एवं लेखा प्रतिनिधि संजय शर्मा, कृषि तकनीकी सहायक कोमल यादव, मोहनी सैनी, दीपक यादव, गगन एवं 80 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया और तकनीकी जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण के अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रश्नों का उत्तर देने वाले किसानों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें