breaking news New

तेज रफ्तार रोडवेज बस स्टेयरिंग फेल होने पर पलटी संवारिया जख्मी

Man injured after speeding bus fails
Highlights हादसे की सूचना पर परिवहन अधिकारी मौके पर पहुंचे तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस विभागीय अधिकारियों ने माना झपकी लगने से हुआ हादसा

मोहनलालगंज, लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ से रायबरेली सांवरिया लेकर जा रही रोडवेज बस निगोहां दखिना टोल के पहले स्टेयरिंग फेल से होने से हाइवे पर अनियंत्रित होकर नीचे खड्ड में जा पलटी। जिसमें बैठी बीस सांवरिया जख्मी हो गयी।सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकालकर गम्भीर रूप से जख्मी आधा दर्जन सवारियों को एनएचएआई एम्बुलेंस से इलाज के लिये सीएचसी बछरावां भेजा।वही रोडवेज बस पलटने की सूचना पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अपनी पड़ताल शुरू की है।

रायबरेली डिपो की महिला बस परिचालक आरती सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह चारबाग से बीस सवरियों को लेकर करीब सात बजे निकली थी।पीजीआई पहुंचने पर बस चालक स्वतंत्र भारत सिंह ने बताया कि स्टेयरिंग कुछ ढीली लग रही है।इस पर आरती का कहना था कि उन्होंने कहा गड़बड़ लगे कही बस खड़ी कर संवारियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर दो। लेकिन चालक ने रायबरेली तक पहुंचाने की बात कहकर चलते रहे और अचानक निगोहां दखिना टोल से पहले बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे नाले से कूदकर खड्ड में जाकर पलट गई।बस पलटने के बाद मची चीख पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर बस में सवार फंसी संवारियों को बाहर निकाला।जिसमे गंभीर रूप से जख्मी आरती सिंह परिचालक रायबरेली, पूनम पांडे चारबाग, रामनिवास गुप्ता, महाराज सिंह शक्ति नगर रायबरेली, विभोर भारद्वाज, पूजा श्रीवास्तव रायबरेली, मोहम्मद चांद अमेठी, राकेश कुमार सुल्तानपुर, चालक स्वतंत्र भारत सिंह रायबरेली को टोल एम्बुलेंस ने बछरावां की सीएचसी पहुंचाया।वही मामूली रूप से जख्मी अन्य सवारियों ने निगोहां के निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया।

तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि जब पीजीआई से स्टेयरिंग ढीली हो गई थी गड़बड़ी का अंदेशा था। तो चालक को बस कही आगे लाकर रोककर दूसरी बस में ट्रांसफर कर देना चाहिए था।और इसके बावजूद स्टेयरिंग की गड़बड़ी थी तो इतनी तेज बस ले जाने की क्या आवश्यकता थी।

विभागीय अधिकारियों ने माना झपकी लगने से हुआ हादसा

बस पलटने की सूचना पर एआरएम चारबाग एवं स्टेशन अधीक्षक रायबरेली सेवा प्रबंधक, लखनऊ क्षेत्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और बस पलटने की वजह संविदा चालक के झपकी लगने से हादसे को मानकर चालक के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रहे है।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें