breaking news New

भोपाल में आज मनाया जाएगा मातृ-पितृ भक्ति दिवस

Mother-Father Devotion Day to be celebrated in Bhopal today
Highlights मंत्री सारंग ने युवाओं से की माता-पिता का पूजन करने की अपील

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के आह्वान पर आज (सोमवार को) राजधानी भोपाल में पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग की पुण्य-तिथि एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रसून सारंग की जयंती “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। मंत्री सारंग ने इस मौके पर युवाओं से अपने माता-पिता के पैर पखार कर पूजन करने की अपील की है।

धरा पर ईश्वर का साक्षात स्वरूप है माता-पिता

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि अपने माता-पिता की सेवा के साथ ही उनकी भक्ति करना भी हर संतान का कर्तव्य है। इस धरा पर माता-पिता ही ईश्वर का साक्षात स्वरूप हैं। यह विचार हर व्यक्ति के मन-मस्तिष्क में रहे। इसी सेवा भावना के साथ नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में लगभग 20 हज़ार बुजुर्गों का सम्मान के साथ पूजन किया जाएगा।

बुजुर्गों का होगा सम्मान

मंत्री सारंग के आह्वान पर भोपाल के नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहा वार्ड 70, संतोषी माता मंदिर वार्ड 39, छोला मंदिर के सामने वार्ड 76, हाउसिंग बोर्ड चौराहा वार्ड 78, जोन कार्यालय के सामने वार्ड 77, सरदार पटेल स्कूल के सामने वार्ड 79, कैनरा वैंक के समाने वार्ड 75, जैन कॉलोनी वार्ड 40, अन्ना नगर चौराहा वार्ड 59, विवेकानंद चौराहा वार्ड 58, सुभाष नगर वार्ड 44, परिहार चौराहा वार्ड 69, शिव शक्ति मंदिर वार्ड 41, मरहई माता मंदिर वार्ड 37, चांदबड़ मंदिर वार्ड 36, एकतापुरी वार्ड 38 एवं प्रगति नगर वार्ड 71 में बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कायस्थ समाज द्वारा गौतम नगर खेल मैदान में स्व. कैलाश नारायण की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट भी होगा। वहीं नेवरी मंदिर में वृक्षा-रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें