breaking news New

टीएमयू में मिसेज पूनम गुप्ता के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

Mrs Poonam Gupta"s head decorated Teej Queen in TMU
Highlights मिसेज रश्मि गुप्ता चुनी र्गइं सेकेंड तीज क्वीन निर्णायक मण्डल में मिसेज रघुवीर सिंह शामिल मिसेज जसप्रीत मटरेजा बनीं सर्वश्रेष्ठ माॅडल फैशन शो की मिसेज प्रेरणा गुप्ता रहीं जज विनीता जैन को पारम्परिक वेशभूषा का अवार्ड मिसेज जरीन फारूख आईं मेहंदी में अव्वल अन्त में टीएमयू जिनालय में हुई पूजा-अर्चना

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का कैम्पस हरियाली तीज के रंग में रंगा नजर आया। तीज क्वीन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता के संग-संग फेंशन शो भी हुआ। इन प्रतियोगिताओं में टीएमयू की फैकल्टीज के अलावा वीसी की धर्मपत्नी और दीगर स्टाफ की महिलाआंे ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। अन्त में विजेताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। हरियाली तीज प्रतियोगिता में मिसेज पूनम गुप्ता अव्वल रहीं तो मिसेज रश्मि गुप्ता को सेकेंड तीज क्वीन चुना गया। फेंशन शो में मिसेज जसप्रीत मटरेजा सर्वश्रेष्ठ माॅडल चुनी र्गइं, जबकि मिसेज विनीता जैन की झोली में सर्वश्रेष्ठ पारम्परिक वेशभूषा का अवार्ड आया है। मिसेज जरीन फारूख ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फैशन शो की मिसेज प्रेरणा गुप्ता जज रहीं।


तीज क्वीन का चुनाव सोलह श्रंृगार के आधार पर किया गया। हरियाली तीज के दौरान गीत-संगीत का भी दौर चला।... बन्ना रे बागा में झूला घालियो.., झूला झूल रहीं सब सखिया... सरीखे गीतों ने सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल में मिसेज रघुवीर सिंह, मिसेस मोहिनी गर्ग, मिसेज प्रेरणा गुप्ता, मिसेज अर्चना गुप्ता आदि रहे। हरियाली तीज प्रोग्राम मिसेज अंहिसा जैन, मिसेज रितू जैन, ड़ॅा नीलिमा आदि की देखरेख में हुआ। हरियाली तीज के अन्त में जिनालय में पूजा-अर्चना करके सभी ने भगवान महावीर का आशीर्वाद लिया।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें