breaking news New

नेपाल ने भारत के कोरोना संक्रमित पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक

Nepal bans entry of Corona infected tourists from India

काठमांडू। नेपाल में कोरोना संक्रमण मामलों की तेजी से बढ़ोतरी के बाद भारत से आने वाले कोरोना संक्रमित लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। चार भारतीय पर्यटक पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा बिंदु के रास्ते नेपाल में दाखिल हुए थे। बैताडी में स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक ने कहा कि चार भारतीय नागरिकों को कोविड पाजिटिव पाए जाने पर भारत वापस जाने के लिए कहा। लेखक ने कहा कि हमने भारतीयों पर कोरोना परीक्षण भी तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत से लौटे कई नेपाली नागरिकों को कोरोना पाजिटिव पाया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन भारतीय पर्यटकों को रोक दिया है, जिन्हें देश में प्रवेश करने से कोरोना संक्रमित पाया गया। वर्तमान में बैताड़ी में कोरोना के 31 सक्रिय मामले हैं, जहां तीन सप्ताह पहले तक एक भी मामला सामने नहीं आया था। नेपाल में वर्तमान में कोरोना के 5,874 सक्रिय मामले हैं।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें