breaking news New

प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

PM flags off Secunderabad-Visakhapatnam Vande Bharat Express
Highlights कहा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, अर्थव्यवस्था को भी होगा लाभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को भी प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इससे इज ऑफ लिविंग बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।

दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली देश की आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों के लिए उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा और यात्रा समय काफी कम हो जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है, जो अपने नागरिकों बेहतर सुविधाएं देना चाहता है। वंदेभारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है, जो गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर "आत्मनिर्भरता" की तरफ बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने वंदेभारत एक्सप्रेस को भारत के सामर्थ्य और संकल्पों का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह इस बात का भी प्रतीक है कि भारत हर जगह सर्वश्रेष्ठ की कामना करता है। उन्होंने कहा कि देश की 7 वदेंभारत एक्सप्रेस अबतक 23 लाख किलोमीटर का सफर कर चुकी हैं जो पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है। इसमें 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं। इससे उनका अनमोल समय बचता है।

उन्होंने कहा कि संपर्क से गति और गति से विकास का संबंध है। संपर्क सुविधायें दो जगहों को ही नहीं बल्कि सपनों को हकीकत से जोड़ती हैं। इससे उत्पादन बाजार से जुड़ता है और कौशल को उचित मंच प्राप्त होता है। गति से प्रगति और प्रगति से समृद्धि आती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब पुरानी फंड की कमी के बहाने से चल रहे ढुलमुल रवैये से आगे निकल चुका है और पिछले आठ सालों से इच्छाशक्ति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत हर चुनौती का समाधान कर रहा है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले आठ सालों में रेलवे के क्षेत्र में आए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में रेलवे का बजट अब 250 करोड़ से बढ़कर 3 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। 325 किलोमीटर रेल लाइन पूरी की गई है। 225 किलोमीटर मल्टीट्रैकिंग का काम पूरा किया गया है। बिजलीकरण का काम तीन गुना से ज्यादा हुआ है। सभी ब्रॉड ग्रेज रेलवे लाइनों को जल्द ही बिजलीकरण का काम पूरा होने वाला हैं।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में 2014 के मुकाबले कई गुना तेजी से रेल लाइन बिछाई जा रही है। 350 किलोमीटर नई रेल लाइन और 800 किलोमीटर मल्टीट्रैकिंग का काम पूरा किया गया है। बिजलीकरण का काम 60 किलोमीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर अब 220 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सेना दिवस पर भारतीय सेना के अतुलनीय शौर्य को याद किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है।

उल्लेखनीय है कि यह भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन है और लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया और यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें