breaking news New

जोशीमठ आपदा में पतंजलि ने बढ़ाया हाथ भेजी राहत सामग्री

Patanjali sent relief material in Joshimath disaster
Highlights बड़ी सुरंग और विकास के कार्यों की सही से हो मॉनेटरी बाबा रामदेव

 जोशीमठ मे भू धसाव के कारण कई परिवार आपदा की चपेट में आए हैं राज्य सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिससे की वहा रह रहे लोगो को कोई भी परेशानी ना हो इसी को लेकर आज पतंजलि योगपीठ भी आगे आया है ठंड से बचने के लिए कंबल और खाद्य सामग्री से भरे दो ट्रकों को योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा हरिद्वार दिव्य योग आश्रम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि विकास के कार्य उतने ही किए जाने चाहिए जिससे लोगों की जान आफत में ना आए

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि जोशीमठ में जो प्राकृतिक आपदा आई है वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी भर की पूंजी खत्म हो गई है सब लोग बेघर हो गए हैं ऐसे में मानवीय तौर पर आज हमारे द्वारा दो हजार गर्म कम्बल के साथ ही खाने-पीने के साथ कई प्रकार की सामग्री को जोशीमठ के लिए भेजा गया है जिससे वहां के लोगों को रोजमर्रा का जीवन जीने में कठिनाई ना हो आगे भी हमारी कोशिश रहेगी कि उनके दुख दर्द को हम बांट सके इस कार्य में सरकार और सभी संस्थाएं आगे आकर लोगों की मदद करें

जोशीमठ की आपदा को लेकर बाबा रामदेव ने उत्तराखंड में लगातार हो रहे विकास के कार्य पर सरकार को नजर रखने की बात कही है बाबा रामदेव का कहना है कि उत्तराखंड में हो रहे अनियंत्रित विकास के कार्य को लेकर कई लोगों द्वारा आंदोलन किए गए कुछ आंदोलन में हम भी सम्मिलित रहे उत्तराखंड के पहाड़ों पर सुरंगे और रोडो का काम चल रहा है उसके लिए नियम का पालन करते हुए बड़े विस्फोट नहीं करने चाहिए बड़ी बड़ी सुरंग नहीं बनानी चाहिए जो प्रोजेक्ट उत्तराखंड में चल रहे हैं उसके कारण किसी भी प्रकार की त्रासदी नहीं आनी चाहिए अगर इन प्रोजेक्टों के कारण आपदा आ रही है या लोगों के जीवन पर संकट पैदा हो रहा है तो जो कंपनियां वहां पर कार्य कर रही है और केंद्र और राज्य सरकार को इस तरह का प्रावधान करना चाहिए विकास के कार्य भी हो और लोगों के जीवन पर संकट भी ना आए

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें