गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने शनिवार को गाजियाबाद की जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बेहरामपुर, अकबरपुर स्टेशन के निकट 200 टीपीडी स्मार्ट स्टेशन के निर्माण, अनुरक्षण एवं संचालन के कार्य का उद्घाटन किया। इससे विजयनगर जोन में खुले एरिया में पड़ने वाले कूड़े से बदबू और गंदगी की समस्या से अब बड़ी राहत मिलेगी।
शहर के अकबरपुर बहरामपुर क्षेत्र में नगर निगम का स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन आज जनता की सेवा के लिए समर्पित हो गया है। इसके तहत नगर निगम की गाड़ियां घरों से अकबरपुर बहरामपुर स्टेशन तक कूड़ा लेकर आएंगी। यहां पर कूड़े को कंटेनर में डाला जाएगा और फिर उसको प्रोसेसिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा। इससे कचरे का बेहतर प्रबंध होगा और यह समस्या न बनकर समाधान बनेगा।
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि गाजियाबाद शहर से रोजाना लगभग 1200 से 1500 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसे सड़क किनारे डलावघरों में डालने से विभिन्न क्षेत्रों में वायु प्रदूषण फैलता था, गंदगी भी बढ़ती थी। इसके कारण गाजियाबाद के लोगों को परेशानियां होती थी। इसके संबंध में जिला प्रशासन और नगर निगम की कई सार्थक बैठकें हुईं और इसके बाद खुले में पड़ने वाले कूड़े को निस्तारित करने के लिए नगर निगम की एक टीम पिछले दिनों इंदौर गई थी। इस टीम ने इंदौर में कूड़ा निस्तारण की तकनीक देखी। वहां से स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का मॉडल निकलकर सामने आया। अब घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग इकठ्ठा किया जाएगा। गाड़ियां से ये कचरा स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचेगा। स्टेशन पर मशीनों के जरिये कूड़े को दबाकर कॉम्पेक्ट किया जाएगा। फिर इसको स्टेशन पर रखे गए कैप्सूलनुमा बंद कंटेनरों में भरकर प्रोसेसिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाएगा। इन कंटेनरों की क्षमता 150 से 200 टन प्रतिदिन कूड़ा भंडारित करने की है। ये ट्रांसफर स्टेशन इस प्रकार के होंगे कि सामने खड़े होने पर भी आपको कूड़ा दिखाई नहीं देगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग, नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ , निवर्तमान मेयर आशा शर्मा, नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
गाजियाबाद के लोगों को मिलेगी गंदगी और बदबू से निजात

Highlights
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया टीडीपी स्मार्ट स्टेशन का उद्घाटन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन