चोपन/सोनभद्र। चोपन पुलिस दल बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर गस्त एवं चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिस-बल के साथ सायं कालीन पैदल गस्त व चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान चोपन बैरियर मुख्य मार्केट,बस स्टैंड,रेलवे कालोनी, सब्जी मंडी रामलीला ग्राउंड के साथ-साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग किया।चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई।चेकिंग के साथ अन्य लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी प्रकार की घटना होने पर स्थानीय थाने पर सूचना देने की बात कही गई। साथ ही साथ आम जन मानस में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा पैदल गस्त करते हुए नगर के स्थानीय निवासियों से वार्ता भी किया गया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान व गस्त, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
