अमेठी। होली के हुड़दंग के दौरान मौत का शिकार हुए व्यक्ति की लाश पोस्ट मार्टम हाउस से खेरौना पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के रिश्ते दार और मुहल्ले के ग्यारह लोग नामजद किए गए हैं।होली के दिन आठ मार्च को रंग खेलते समय हुड़दंग कर रहे लोगों की बदमाशी से जयप्रकाश सोनी उर्फ कल्लू सोनी मौत का शिकार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद घटना की जांच शुरू की थी। घटना स्थल के निरीक्षण और लोगों के बयान दर्ज करने के बाद चार लोगों के विरुद्ध आई पी सी की धारा 304के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। अगले दिन मृतक की लाश घर पहुंचते ही मुहल्ले के तमाम लोगों और रिश्तेदारों ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने विरोध प्रदर्शन की पूरी वीडियो ग्राफी कराई है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि की ओर से काफी प्रयास,मान मनौव्वल और मृतक की पत्नी को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और मृतक का अंतिम संस्कार सुल्तानपुर में गोमती नदी के घाट पर किया।पुलिस मुकदमे में एक अभियुक्त को जेल भेज चुकी है। अन्य अभियुक्तों को जेल भेजने के पहले पुलिस की दूसरी कार्रवाई नगर में चर्चा में है। रोड जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की खबर सुनकर खेरौना और आसपास के लोग डर गये हैं। कल्लू सोनी की मौत के मामले में लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
रोड जाम करने वाले तीन दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन