breaking news New

आरबीआई ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक को बंद करने का दिया आदेश

RBI orders closure of Babaji Date Mahila Sahakari Bank

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक और सहकारी बैंक पर सख्त कार्रवाई की है। आरबीआई ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। रिजर्व बैंक ने इसके साथ ही बैंक को कारोबार तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश भी दिया है।
आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
बैंक के आंकड़ों का जिक्र करते हुए आरबीआई ने कहा है कि लगभग 79 जमाकर्ता, जमा बीमा औेर ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) के तहत अपनी पूरी जमा राशि पाने के हकदार हैं। डीआईसीजीसी ने 16 अक्टूबर, 2022 तक पहले ही कुल बीमित जमा राशि का 294.64 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने जमाकर्ताओं को पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ होगा। ऐसे में अगर बैंक को अपना कारोबार आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो यह जनहित में नहीं होगा।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें