breaking news New

एसटीएफ बंगाल व बिहार पुलिस ने किया कटिहार में हथियार के कारखाने का भंडाफोड़

STF Bengal and Bihar police busted arms factory in Katihar

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के कटिहार की सीमा पर मौजूद अहमदाबाद थाना क्षेत्र में एक गैर कानूनी हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया है।
बंगाल पुलिस एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ को मुखबिरों से पुख्ता सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत रतुआ थाना क्षेत्र और बिहार के कटिहार में अहमदाबाद थाना क्षेत्र के बीच नारू कर्मकार नाम के एक व्यक्ति के घर गैरकानूनी तरीके से बंदूक बनाने का कारोबार चल रहा है।
इसके बाद शुक्रवार शाम कटिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की। हालांकि, मकान का मालिक मौके से फरार हो गया, लेकिन वहां से दो इंप्रोवाइज बंदूकें, एक अर्ध निर्मित बैरल, एक अर्ध निर्मित बंदूक और बंदूक बनाने के अंदर सामान बरामद हुए हैं।
कटिहार में अहमदाबाद थाने की पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारू कर्मकार फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसकी तलाशी अभियान को तेज कर दिया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें