breaking news New

नगर पंचायत कार्यालय शिवली में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

Sardar Vallabhbhai Patels birth anniversary celebrated in Nagar Panchayat office Shivli सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते

शिवली (कानपुर देहात)। नगर पंचायत कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी उस अवसर पर चेयरमैन अवधेश शुक्ला व अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी एवं कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति में सरदार पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। वही कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उनके मार्गदर्शन पर चलने की शपथ ली ।

शिवली नगर पंचायत चेयरमैन अवधेश शुक्ल  ने कहा कि  सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुए कहा “मैं सत्ययनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूं“। वही ईओ अखिलेश तिवारी  ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी कर्मियों को उनके जीवन से परिचय कराते हुए देश को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया । इस दौरान चेयरमैन अवधेश शुक्ल, अधिशाषी अधिकारी अखिलेश तिवारी लिपिक राजेश बाबू, अमन, अवनीश, रमारमण, अनुभव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें