सोनभद्र। जनपद के रामपुर बारकोनिया थाना अन्तर्गत शुक्रवार की शाम अचानक हुई तेज बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण पहाड़ी नाले में आये पानी के तेज बहाव में छह लोग बह गए। शनिवार को उन छह लोगों में से पांच के शव बरामद हो चुके है, जबकि एक की खोजबीन जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि गड़वान गांव से बैतरा नाला के पास जंगल में छह लोग लकड़ी बीनने के लिए गए थे। शाम के समय अचानक तेज बारिश और ओला वृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिये सभी इधर-उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे। लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें वे सभी बह गये। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गाेताखाेरों की मदद से उनकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद पुलिस को पांच शव बरामद हुए है, जबकि एक महिला लापता है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान विनाेद विश्वकर्मा की पत्नी चालीस वर्षीय राजकुमारी, रमेश अगरिया की पत्नी रीता (32), पुत्र राजपती(10), रामविश्वास की पत्नी हीरावती (22), छोटेलाल अगरिया का 12 वर्षीय पुत्र विमलेश के रूप में हुई है, जबकि एक महिला की तलाश जारी है।
सोनभद्र: पहाड़ी नाले में छह लोग बहे, पांच के शव बरामद

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन