breaking news New

नगर निगम की लापरवाही आई सामने, किसानों की फसल को हुआ भारी नुकसान

The negligence of the municipal corporation came to the fore

कानपुर. महाराजपुर विधानसभा के वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत हनिया गांव के पास जाजमऊ टेनरी से होकर आने वाला गंदा नाला फट जाने की वजह से किसानों द्वारा बोई गई 40 बीघा फसल में गंदे नाले का पानी भर जाने की वजह से फसल बर्बाद हो गई। गांव के क्षेत्रीय लोगों ने फोन करके नाला फटने की सूचना  नगर निगम के उच्चाधिकारियों को दी। नगर निगम की लापरवाही के चलते उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों से ठीक से बात तक नहीं किया और न ही कोई कार्य कराया। क्षेत्रीय लोगों ने समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता प्रांतीय व्यापार मंडल प्रदेश महासचिव समाज सेवक जय प्रकाश गुप्ता (जय गुप्ता) को इस समस्या से अवगत कराया। व्यापारी नेता समाज सेवक जय गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या को देखने के बाद नगर निगम के उच्च अधिकारियों से बात कर समस्या से अवगत कराया। बातचीत के दौरान नगर निगम के उच्च अधिकारियों ने व्यापारी नेता जय गुप्ता से कहा कि नाला फट गया है तो फट जाने दीजिए कोई कार्य नहीं हो पाएगा। समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता जय गुप्ता ने ग्रामीणों की बड़ी समस्या को देखते हुए तत्काल प्राइवेट जेसीबी बुलाकर अपने खर्चे से फटे हुए नाले को बनवाने का कार्य किया जिससे ग्रामीणों की फसल का कोई भी नुकसान ना हो सके। व्यापारी नेता समाज सेवक जय गुप्ता के इसी तरह अनेकों कार्यों को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने काफी सराहा और धन्यवाद किया और कहा कि आप जैसे समाज सेवक को इस देश की जरूरत है। इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र पाल, मुनेश पाल, प्रेमा देवी, नूर मोहम्मद, सोनू यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें