breaking news New

आंधी से आई दरवाजों की आवाज, गुहस्वामी ने सोचा आ गए डकैत

The sound of doors came from the storm, Guhaswami thought dacoits had arrived
Highlights सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर खौफजदा लोगों को बंधाया ढांढस

झांसी। जनपद में एक के बाद एक हो रही चोरियों की घटनाओं ने आमजन में एक खौफ पैदा कर दिया है। लोगों की रातों की नींद गायब हो गई है। अब लोग जरा सी आहट सुनाई देने पर दहल उठते हैं कि कहीं डकैत तो नहीं घर में घुस आए। ये कल्पना नहीं है बल्कि बरुआसागर थाना क्षेत्र में बीती रात (सोमवार) घटी एक घटना से सामने आया है।
हुआ यूं कि देर रात अचानक घनघोर बादल घिर आने के साथ ही आंधी-तूफान से घर के दरवाजे आपस में टकराना शुरू हो गए। जोर-जोर से दरवाजे भड़-भड़ाने की आवाज सुनकर ऊपर कमरे में सो रहे गृह स्वामी को लगा बदमाश आ गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि बाद में कुछ और ही मामला सामने आया।
बरूआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम धमना में रहने वाले गुलाब सिंह पटेल सोमवार की रात अपने परिजनों के साथ ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। तभी देर रात उनके नीचे के दरवाजों में खटपट की आवाजें आने लगी। इस पर उनकी नींद खुल गई और घर में बदमाशों के घुसने की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112, बरूआ सागर थाना प्रभारी और धमना चौकी प्रभारी अजीत सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। मामला बदमाशों का तो नहीं निकला बल्कि तेज हवाएं चलने से घर के दरवाजे आपस में टकराने की आवाजें आने का निकला। पुलिस की पड़ताल के बाद लोगों को तसल्ली हुई।
उल्लेखनीय है कि बीते 15 दिनों के अंदर जिले में लाखों की दो डकैती होने से लोगों में दहशत का माहौल है। इसी का एक उदाहरण बीती रात बरूआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम धमना में रहने वाले गुलाब सिंह पटेल और उनके परिवार के लोगों में देखने को मिला।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें