breaking news New

इंडियन ओवरसीज बैंक में कैशियर सहित तीन लोगों पर पिस्टल तान 10 लाख की लूट

Three people including cashier robbed of 10 lakhs at pistol point in Indian Overseas Bank
Highlights बैंक के स्वीपर की बाइक लेकर फरार हुए बदमाश बैंक खुलने के पौन घंटे में ही लूट ले गये 10 लाख रुपए

जयपुर। जयपुर के श्यामनगर इलाके में डीसीएम चौराहे पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सोमवार को कुछ बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बैंक खुलने के पौन घंटे में ही पिस्टल लेकर घुसे दो बदमाश 10 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाश 45 मिनट तक बैंक में रुके रहे। बदमाश बैंक के स्वीपर की बाइक लेकर फरार हुए हैं। घटना के वक्त बैंक में 50 लाख रुपए कैश था। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि सुबह 9.45 बजे दो बदमाश चेहरे पर नकाब बांध कर अजमेर रोड स्थित बैंक में घुसे। उस वक्त बैंक में तीन कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बैंक स्टाफ को डराया, फिर उन्हें लॉकर तक लेकर गए। जहां तिजोरी में रखे 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाश बैंक से 10.30 बजे फरार हुए। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ सीएसटी और डीएसटी साउथ की टीम मौके पर पहुंची। शहर में नाकाबंदी कराई गई। जिस स्वीपर की बाइक को लेकर बदमाश भागे हैं, उस स्वीपर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके से कई सीसीटीवी फुटेज लिए है। हालांकि इस दौरान बैंक गार्ड नहीं था। इसलिए बदमाश वारदात को करने में कामयाब हो गए। इसे लेकर बैंक से लिखित में पूछा जाएगा।
वारदात के दौरान बैंक में एक कैशियर, एक स्वीपर और एक ग्राहक मौजूद था। स्वीपर का कहना है कि बदमाश अचानक घुसे। हथियार दिखाने लगे। इससे डर गए। हालांकि बदमाशों ने फायरिंग नहीं की। वह बोल रहे थे कि सहयोग नहीं करोगे तो तुम्हे मार कर बैंक लूट ले जाएंगे। इसके बाद एक बदमाश कैशियर के पास चला गया। उसे धमकाते हुए लॉकर की चाबी मांगी। बदमाश 10 लाख रुपए लेकर भाग गए। हालांकि बैंक में करीब 50 लाख रुपए रखे हुए थे, लेकिन बदमाश इतनी जल्दी में थे कि वे 10 लाख रुपए लेकर ही भाग गए।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें