breaking news New

रोको टोको अभियान के अंतर्गत गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर चला नगर पालिका का डंडा

Under the Roko Toko campaign, the municipality"s baton was run on the shopkeepers who spread dirt

डोईवाला- डोईवाला नगरपालिका स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गंदगी फैलाने व इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है। ओर  पालिका द्वारा रोको टोको अभियान की भी शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत आज भानियावाला वाइन शॉप के पास ढाबा मालिकों द्वारा गंदगी फैलाने पर सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने अभियान चलाकर कार्यवाही इन ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर आगे से इस तरह सड़कों किनारे या दुकानों के सामने कूड़े के ढेर लगाए गए, तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि नगर पालिका द्वारा रोको टोको अभियान को मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका की टीम क्षेत्र के सभी स्थानों का निरीक्षण कर रही है। और अगर दुकानदार या आमजन कूड़ा फेंकते हुवे पाए जा रहे तो उन्हें आगे से गंदगी न फैलाने की  चेतावनी दी जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करी कि सभी लोग अपना कूड़ा कूड़ादान में ही डालें, और कूड़ा वाहनों को ही अपना कूड़ा दें। और अगर कोई व्यक्ति इधर -उधर कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें