breaking news New

IND vs ENG Live Score T20 World Cup 2022: हेल्स और बटलर ने भारत की उम्मीदों को दिया बड़ा झटका

match-report-ind-vs-eng-2nd-semi-final-match-t20wc-2022-final-match-report-between-india-and-england-live-cricket-match-score-at-adelaide-oval-adelaide-t20-world-cup-2022
Highlights टी20 वर्ल्ड कप 2022 दूसरा सेमीफाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड दोनों टीमों की नजर फाइनल में जगह बनाने पर कोहली व हार्दिक पांड्या के अर्धशतक

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर हो रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रन का टारगेट दिया। 

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत या इंग्लैंड जो भी इस मैच को जीतेगा उसे पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में फाइनल मैच खेलना होगा। 

इंग्लैंड की पारी, हेल्स व बटलर के अर्धशतक

एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जोस  बटलर ने 37 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 

भारत की पारी, विराट कोहली व हार्दिक के अर्धशतक

केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर अपना कैच विकेट के पीछे जोस बटलर को थमा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए और जार्डन की गेंद पर कुर्रन के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और उन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कोहली ने इस मैच में 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 40 गेंदों पर एक छक्का व 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए। 

हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों पर चौका लगता हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं रिषभ पंत ने 4 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाए और हिट विकेट आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जार्डन ने तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे। 

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, इंगलैंड ने किए दो परिवर्तन

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया और रिषभ पंत को ही बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया। पंत को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला था। वहीं इंग्लैंड की टीम की तरफ से दो बदलाव किए गए। चोटिल होने की वजह से मार्क वुड और डेविड मलान टीम से बाहर हुए तो वहीं उनकी जगह फिलिप साल्ट और क्रिस जार्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें