हरदोई। जिले के सांडी थाने इलाके की रहने वाली एक नाबालिक बालिका का शव उसके ही घर से लगभग 300 मीटर दूर अर्धनग्न अवस्था मे खून से लतपथ मिला है।मृतिका की आंखे भी फूटी हुई थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने आंखे फोड़ने की कोशिश की हो, इसके साथ ही शरीर पर अन्य जगहों पर भी चोट के निशान देखने को मिले हैं।
सोमवार की देर शाम मृतिका खेत की ओर गयी थी। उसके न आने पर परिजनों ने ये सोच कर ध्यान नही दिया कि शायद व पनो सहेलियों के साथ गयी होगी।लेकिन जब समय बीतने लगा यो परिजनों को शंका हुई और वे उसकी खोज में निकले।तबाही घर से कुछ दूरी पर उसका शव क्षत विक्षत अवस्था मे मिला।
थाना सांडी के ग्राम कुंदरौली सादिकपुर गांव से करीब 300 मीटर दूरी पर मिले शव की सूचना पर थानाध्यक्ष साण्डी द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक हरदोई व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण एवं बालिका के परिजनों से वार्ता कर सर्वसंबंधित को दिशा-निर्देश दिये गए । फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। बालिका के शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 टीमों को गठित कर लगाया गया है। तहरीर प्राप्त कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसपी हरदोई ने मामले के खुलासे के लिए 03 टीमो का गठन किया है, उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।