शाहजहांपुर। मानवता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है इसी कड़ी में शनिवार को चिनौर तिराहा पर जल संरक्षण जागरुकता अभियान चला कर लगभग ढाई हजार राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पिला कर उनसे जल संरक्षण की अपील की गई , इसके लिए मानवता टीम द्वारा अलग अलग श्लोगन लिखे पोस्टर सड़क किनारे लगाए गए , संस्था द्वारा पिछले एक पिछले एक वर्ष से नियमित प्रत्येक रविवार को 10 पौधे रोपे जाते हैं ।
संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने कहा की विकास के नाम पर पेड़ो की तेजी से ली जा रही बली के चलते पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बनकर उभरा है, पर्यावरण का लगातार क्षय होने के कारण आज लोगों को जल, वायु, प्रदूषण से लगातार जूझना पड़ रहा है।
अगर आज हम जल संरक्षण के प्रति जागरूक नही हुए तो आने वाली पीढ़ी जल को तरस जायेगी ।
शरबत वितरण में संस्था वॉलिंटियर अभिषेक कुमार राना, उषा सक्सेना, अंकिता वर्मा,आकाश सक्सेना,मीना,मौसम,संगीता , लवली, मो साद,सक्सेना,अधिराज,विकास, शुभम, नीरा श्रीवास्तव,शबनूर,अमन,रोहित, गोलू आदि का सहयोग रहा।