प्रो० नागेंद्र पाण्डेय ने पूर्व महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा पर आधारित पुस्तक “धरती आबा” का किया विमोचन
वाराणसी। हालीवुड, वालीवुड के कलाकार, फैशन उघोग में चर्चित अन्तरराष्ट्रीय मॉडल, काशी के लाल सुचि कुमार की एक और फिल्म “होकस फोकस 9 अगस्त 2024 को नाग पंचमी के दिन भारत सहित 20 देशों में प्रदर्शित होगी इसके बाद गुमनाम स्वतंत्रता सेनानीयों की गौरव गाथाओं पर फिल्म बनायी जायेगी। प्रख्यात अभिनेता अभिताब बच्चन बिरसा मुण्डा पर पोस्टर लॉच कर चुके है उन्ही की गौरव गाथा पर मेरे द्वारा लिखित पुस्तक “धरती आबा” का आज विमोचन हुआ है।
उपरोक्त जानकारी बृहस्पतिवार को सिगरा स्थित आई पी मॉल में फिल्म के प्रीमियर शो से पूर्व आयोजित समारोह में श्री सुचि कुमार ने दी उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बुरे काम का बुरा नतीजा की नसीहत दी गई है। फिल्म में भरपूर मनोरंजन हैं जिसकी अनुभूति परदे के सामने बैठकर देखने से ही की जा सकती है इसके पूर्व प्रदर्शित उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर, मिशन द लास्ट वार, कहानी गुड़िया की,फैमिली टाईज ऑफ ब्लड,आई एम इन लव, लंदनवाली से नेह लगउली की उल्लेखनीय सफलता के लिए दर्शकों के प्रति सुचि कुमार ने कृतज्ञता व्यक्त की और बॉलीवुड के दिग्गीजों अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने साथ उन्हें स्क्रीन में साझा करने का अवसर दिया उन्होंने राष्ट्रीय चौनल एमबीसी 1 के चेयरमैन व उनकी टीम के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया उन्होंने बताया मुझे एक अच्छा मॉडल बनाने, ब्यूटी क्वीन ऑफ मॉरीशस के मेजवान के रूप में परफेक्ट प्लेयर शो में दर्शकों का दिल जीतने का मौका मिला।
इस अवसर पर सुचि कुमार ने बताया कि समाज को जागरूक करने, सही रास्ते का चयन करने,गुमनाम इतिहास का सच सामने लाने,आपसी सद्भाव से अमन-चैन कायम करने, समाज की सोच सकारात्मक बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। सुचि कुमार ने बताया कि इतिहास के पन्नों से नदारद वर्ष 1875 के स्वतंत्रता सेनानी झारखंड के बिसरा मुंडा का सच दुनिया के सामने लाने के लिए उनकी पुस्तक “धरती आबा’ का विमोचन 8 अगस्त गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो० नागेंद्र पाण्डेय के कर कमलों से हुआ है। इस पर भी फिल्म बनाने की हमारी मंशा है जिसमें हम ऐसे ही गुमनाम महानायकों जैसे बाबू जगत सिंह व अन्य की गौरव गाथा पर रोशनी डालेंगे ताकि अनकही सच आनेवाली पीढियों को गर्व का एहसास करा सके।
समारोह के मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो० नागेंद्र पाण्डेय ने फिल्म “होकस फोकस” के प्रीमियर शो का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया उससे पूर्व महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा पर आधारित पुस्तक “धरती आबा” का विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रो० पाण्डेय ने वाराणसी के युवा अभिनेता सुचि कुमार के सोच की सहाराना करते हुये कहा कि उनका निर्णय राष्ट्रहित में है। प्रोo पाण्डेय ने कहा कि को देश की उन्नति के लिए काम करता है उसी का जीवन सार्थक है से किट पतंगे है अपने कहा कि देश की आज़ादी मिली बिना खड्ग बिना ढाल मिलने की बात जो कही गई वो झूट हैं। इतिहास को नीव के नीचे दबा दिया गया है आज की राजनीति में तू तू मैं मैं हो रहा है जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं देश की एकता अखंडता मजबूती और विकास के लिए राजनीतिज्ञों को मिल कर काम करना चाहिए अन्यथा बाद में पछतावा के सिवाय कुछ भी हाथ नहीं लगेगा।
समारोह के विशिष्ट अतिथि महामना मालवीय मिशन एवं ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदार तिवारी ने कहा कि हमारे सुख और दुःख का कारण हमारी सोच है सोच को सकारात्मक बनाने की दिशा में सुचि कुमार के प्रयास की सहाराना की और सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ से कामना की।
इस अवसर पर अतिथिद्व्य श्री हंसराज ( मुंबई ), सत्य प्रकाश तिवारी, प्रदीप नारायण सिंह, मेजर अरविन्द सिंह, शीतला पाण्डेय ने सुचि कुमार द्वारा इतिहास के योद्धाओं का जीवन चरित्र समाज के सामने उजागर करने के संकल्प को अनुकरणी बताया।
द बुल के एम.डी.मनीष श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी विकास समिति के सचिव राजेंद्र कुमार दूबे ने किया व आभार प्रकाश कविता जी ने किया।