इटावा। समाजवादी पार्टी के युवा नेता कार्तिकेय यादव का जन्मदिन सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता कार्तिकेय यादव के जन्मदिन पर सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष जफर हुसैन बाबू ने समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव के फ्रेंड्स कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर केक काटा और समाजवादी पार्टी के युवा नेता कार्तिकेय यादव को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ दीघायु होने की कामना की। इस अवसर पर युवा नेता कार्तिकेय यादव ने कहा समाजवादी पार्टी युवाओं का पूरा सम्मान करती है, युवाओं को भी पार्टी की मजबूती में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि युवा ही देश का भविष्य होते हैं। हम भी युवाओ के दुख सुख में सदैव तैयार रहते हैं। इस अवसर पर सपा नेता एवं कार्यकर्ता शिवम यादव किशनी, मोहम्मद शोएब, सौरभ सक्सेना, अंकित कुमार, जुल्फिकार नक़वी शब्बू, जीशान हैदर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा नेताओं ने युवा नेता कार्तिकेय यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया
Date:
Share post: