सुल्तानपुर: सौरभ, सर्वेश, राजकुमार का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Date:

Share post:

सुल्तानपुर। अगस्त्य नीम वाटिका बीते दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।कटका खानपुर गांव में सौरभ मिश्रा ‘विनम्र’ सर्वेश कांत वर्मा व राजकुमार मिश्रा ने 11 अगस्त 2024 को 8 घंटा 22 मिनट में 1100 सौ नीम के पौधे रोपित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में स्थित रिवर साइड स्पोर्ट क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण किस क्षेत्र में इस अद्वितीय कार्य के लिए सौरभ मिश्रा ‘विनम्र’ सर्वेश कांत वर्मा व राजकुमार मिश्रा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसके पूर्व 8 घंटे 22 मिनट में ऐसा 1100 नीम के पौध रोपित करने का दूसरा कोई रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अब तक दर्ज नहीं था। बेबीस्टोन यूनिवर्सिटी जिंबॉब्वे के मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एम.डी. डॉ नारायण यादव द्वारा इन्हें एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान किया गया। एशिया बुक आप वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से 11 अगस्त के बाद पर्यवेक्षक नियुक्त करके अगस्त्य नीम वाटिका का निरीक्षण कराया जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने पाया कि सौरभ मिश्रा ‘विनम्र’ सर्वेश कांत वर्मा व राजकुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से इस रिकॉर्ड में अपना योगदान दिया। जनपद के गाना मिश्र का पुरवा कटका खानपुर के निवासी सौरभ मिश्रा विनम्र क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष हैं और राजकुमार मिश्रा कटका क्लब के कोषाध्यक्ष हैं । बनमई निवासी साहित्यकार, कवि एवं पाठ्य पुस्तक लेखक सर्वेश कांत वर्मा रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज में हिन्दी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।इस कार्य में मुख्य भूमिका में सुधीर यादव ने योग्यदान दिया है।इन तीनों समाजसेवियों का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर जनपद वासियों में खुशी की लहर है। जनपद ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश से बधाइयां मिल रही है। इस अवसर पर वेदाह प्रधानाध्यपिका कांति सिंह,उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ रविंद्र सिंह,शीतला प्रसाद पांडे,भूपेंद्र नाथ वर्मा,प्रबंधक अवधेश प्रताप सिंह भोला,नीरज शर्मा,आकाश सिंह,सूरज विश्वास,श्याम मिश्रा आदि लोगों ने बधाई दी है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मऊ: मौसम ने बदला करवट, अस्पतलों में बढे डेंगू व वायरल फीवर के मरीज

जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1100 से 1200 मरीजों हाे रहा पंजीकरण अस्पताल में 40 प्रतिशत से अधिकों की भीड़...

मऊ: बेटा-बेटी में न करें भेदभाव, हर बच्चा है अनमोल

जनसंख्या नियोजन के तहत आयोजित किए गए सास बहू सम्मेलन विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत मऊ। जनसंख्या नियोजन कार्यक्रम...

बहराइच: जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में चल रहे जुए के अड्डे का खुलासा, एक दर्जन जुआरी पकड़े गए, बाइक व नगदी बरामद

जुए के अड्डे के संचालन में नगर कोतवाल की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसपी ने किया लाइन...

विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर वहीं बसने का क्रेज़ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है

पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि चिंता का विषय है। सबसे ज्यादा...