सुल्तानपुर: एसडीएम ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, देखी शिक्षण व्यवस्था

Date:

Share post:

बल्दीराय, सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहुरावा द्वितीय एवं धनपतगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवरा एसडीएम गामिनी सिंघला (आईएएस) ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता देखी। साथ ही बच्चों को पूरी तरह से निपुण करने के आदेश दिए।उप जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बहुरावा द्वितीय का निरीक्षण कर बच्चों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण में मध्याह्न भोजन रजिस्टर, कक्षावार बच्चों की उपस्थिति पंजिका व निपुण लक्ष्य की लिस्ट को चेक किया गया। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पंजिका के अनुसार 49 बच्चों में से 25 बच्चे उपस्थित पाए गए। कम उपस्थिति के सम्बन्ध शिक्षकों को अभिभावकों से सम्पर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने निपुण बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को निपुण बनाने के निर्देश दिए।खंड शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिए गए कि जो बच्चे निपुण हो गए हैं उनकी रेंडम चेकिंग भी की जाए।उप जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति पूछी,जिसमें बताया गया कि यहां पर दो अध्यापक और एक शिक्षा मित्र हैं। कक्षा-एक में जाकर अध्यापक से पढ़ाए जा रहे विषय एवं किस एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने स्कूल में लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया।उन्होंने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को अलग से क्लास देकर पढ़ाने के निर्देश दिए गए, ताकि वह भी निपुण बन सके। निर्देशित किया गया कि जो बच्चे लंबे समय से स्कूल नहीं आते हैं उनके माता-पिता से वार्ता कर उन्हें स्कूल लाया जाए,ताकि वह पढ़ाई में पीछे ना रहे। धनपतगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवरा का निरीक्षण किया गया। मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित पाए गए। मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ था। निरीक्षण के समय पंजीकृत 79 से 48 बच्चें विद्यालय उपस्थित पाए गए । इसके अलावा शौचालय पानी आदि व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के समय बीआरसी बल्दीराय से संदीप पाण्डेय,एआरपी रामधर यादव ,एआपी सुरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Author

spot_img

Related articles

मऊ: मौसम ने बदला करवट, अस्पतलों में बढे डेंगू व वायरल फीवर के मरीज

जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1100 से 1200 मरीजों हाे रहा पंजीकरण अस्पताल में 40 प्रतिशत से अधिकों की भीड़...

मऊ: बेटा-बेटी में न करें भेदभाव, हर बच्चा है अनमोल

जनसंख्या नियोजन के तहत आयोजित किए गए सास बहू सम्मेलन विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत मऊ। जनसंख्या नियोजन कार्यक्रम...

बहराइच: जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में चल रहे जुए के अड्डे का खुलासा, एक दर्जन जुआरी पकड़े गए, बाइक व नगदी बरामद

जुए के अड्डे के संचालन में नगर कोतवाल की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसपी ने किया लाइन...

विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर वहीं बसने का क्रेज़ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है

पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि चिंता का विषय है। सबसे ज्यादा...