कानपुर नगर: एक अक्टूबर से पूरे माह चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

Date:

Share post:

समन्वय स्थापित कर संचारी रोग अभियान का करें संचालन- सीएमओ

हर गांव और वार्ड में हो फोगिंग, कहीं भी न हो जल जमाव की स्थिति

सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुई पहली अंतर्विभागीय समन्वय बैठक

कानपुर नगर। जनपद में एक अक्टूबर से पूरे माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। अभियान के सफल संचालन की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय के एनयूएचएम सभागार में प्रथम अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन द्वारा अपील की गई है कि अभियान के सफल संचालन के लिए आपसी समन्वय स्थापित किया जाना बेहद जरूरी है। साथ ही उन स्थानों से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराएं, जहां मच्छर पनपते हैं।

सीएमओ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर में चिन्हित समस्त हॉट स्पॉट क्षेत्रों के खाली प्लाटों में जल भराव की स्थिति का सर्वेक्षण कराया जाए और जल भराव की स्थिति का सौ फीसदी निराकरण किया जाए। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जहां भी जल भराव व जमाव की स्थिति है, उनकी सूची जल कल विभाग को सूचित किया जाए, जिससे जल जमाव का निराकरण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन विभागों को जिम्मेदारियां दी गई हैं, उसका अनुपालन सौ फीसदी पूरा होना चाहिए। इसमें किसी भी शिथिलता और लापरवाही पर न की जाए। पूर्व से चिन्हित हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए फोगिंग, छिड़काव, स्क्रीनिंग कैंप आदि समेत जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएं। प्रत्येक गांव और वार्ड में नियमित फोगिंग की जाए। कहीं भी जल भराव की स्थिति पैदा न होने पाए। अभियान की शत प्रतिशत मॉनिटरिंग और समय से रिपोर्टिंग की जाए।

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर से पूरे माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसी बीच 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। वर्ष-2024 के तृतीय चरण के संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर संचालित किया जाएगा। अभियान को स्वास्थ्य विभाग समेत 11 अन्य विभाग आपसी समन्वय से संचालित करेंगे।

बैठक में अभियान के नोडल अधिकारी , समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला पंचायती राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, यूनीसेफ के डीएमसी , जल कल, नगर विकास, पंचायती राज व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

घर-घर जाकर सफाई के प्रति जागरूक करेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता

डीएमओ ने बताया कि जनपद में 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण ई–कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी।इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग समेत 11 अन्य विभागों के संयुक्त प्रयास से संचारी और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विकास विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सूचना जनसम्पर्क विभाग तथा उद्यान विभाग शामिल है। स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका में होगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मऊ: मौसम ने बदला करवट, अस्पतलों में बढे डेंगू व वायरल फीवर के मरीज

जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1100 से 1200 मरीजों हाे रहा पंजीकरण अस्पताल में 40 प्रतिशत से अधिकों की भीड़...

मऊ: बेटा-बेटी में न करें भेदभाव, हर बच्चा है अनमोल

जनसंख्या नियोजन के तहत आयोजित किए गए सास बहू सम्मेलन विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत मऊ। जनसंख्या नियोजन कार्यक्रम...

बहराइच: जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में चल रहे जुए के अड्डे का खुलासा, एक दर्जन जुआरी पकड़े गए, बाइक व नगदी बरामद

जुए के अड्डे के संचालन में नगर कोतवाल की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसपी ने किया लाइन...

विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर वहीं बसने का क्रेज़ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है

पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि चिंता का विषय है। सबसे ज्यादा...