breaking news New

बालक के अपहरण और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Highlights मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दोनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल भी हुए हैं।


सोनभद्र। घोरावल के पेढ़ गांव से 9 वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या करने के आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दोनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल भी हुए हैं।
एसपी यशवीर सिंह के मुताबिक घोरावल कोतवाली के पेढ़ गांव से 5 मार्च को 9 वर्षीय अनुराग पाल पुत्र मंगल पाल के अपहरण की सूचना मिली। पिता मंगल पाल पुत्र स्व. डांगर पाल निवासी पेढ़, थाना घोरावल की तहरीर पर अपहरण के सम्बन्ध में इन्द्रजीत यादव, अमरजीत यादव पुत्रगण शिव शंकर यादव व राजेश यादव पुत्र रमा शंकर यादव, निवासी पेढ़, थाना घोरावल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी। घटना के बाद बच्चे की बरामदगी के लिए तत्काल टीमों का गठन किया गया। विवेचना से अभियोग में साक्ष्य संकलन से करन यादव उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी सबेसर थाना कच्छवां, जनपद मिर्जापुर, गणेश प्रताप सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी बगहां, थाना चुनार मिर्जापुर, लवकुश यादव पुत्र राधे श्याम यादव निवासी सागरपुर, थाना चील मिर्जापुर, शिव कुमार दुबे पुत्र बलराम दुबे निवासी नौहा, थाना कोतवाली देहात, मिर्जापुर की घटना में नामित अभियुक्तों के साथ संलिप्तता पायी गयी तथा इनका नाम प्रकाश में आया। अभियुक्तों द्वारा जमीनी रंजिश व धन की उगाही को लेकर योजना बनाकर मंगल पाल के पुत्र अनुराग पाल को 05 मार्च को अपहरण किया गया था और 06 मार्च को उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उसे ग्राम बगही, थाना चुनार, जनपद मीरजापुर में एक तालाब में शव को छुपा दिया गया था । उपरोक्त मामले में अभियुक्त राजेश व इन्द्रजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्तगण लवकुश यादव और शिवकुमार दुबे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अपहृत अनुराग पाल के शव को बरामद कर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 10 मार्च की रात्रि में चेकिंग के दौरान ग्राम भैसवार नहर पुलिया घोरावल पर अभियुक्त करन यादव उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी सबेसर थाना कच्छवां, जनपद मिर्जापुर व गणेश प्रताप सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी बगहां, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं । जिनके कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद खोखा एवं 03 अदद मिस जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई। घटना में घायल करन यादव की स्थिति नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बालक की हत्या के मामले में दोषी आरोपियों को मौत की सजा की मांग को लेकर राबर्ट्सगंज-घोरावल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें