breaking news New

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर सौंपे नियुक्ति पत्र

Amit Shah met the families of the martyred soldiers of Jammu and Kashmir Police and handed over the appointment letters

श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को राज्य पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके बाद गृहमंत्री शाह दिल्ली के लिए रवाना हुए।
गृहमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के असंख्य जवान, जिन्होंने आतंकियों से लड़ते हुए निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, यह इस बात का प्रमाण है कि कश्मीर और वहां के लोग शांति के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। आज श्रीनगर में ऐसे शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और शहीदों के परिजनों को जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपे।
इससे पहले अमित शाह ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह से भी मुलाकात की और पुलिस गोल्फ कोर्स में शहीद गैलरी का उद्घाटन किया।
गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर देश के शौर्यवीरों के अदम्य साहस एवं वीरता की कर्मभूमि रही है। ऐसे ही वीरों के पराक्रम को चिरंजीवी बनाने के लिए आज श्रीनगर के प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास किया। यह स्तंभ बलिदानियों की स्मृति को अमर कर युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देगा।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें