breaking news New

कोरोना फिर बनने लगा काल: मिले 10,753 नए मरीज, 21 की हुई मौत

Corona again started becoming a period: 10,753 new patients were found, 21 died
Highlights अब तक वायरस से 4,42,23,211 मरीज हो चुके स्वस्थ, रिकवरी रेट है 98.69 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 21 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,628 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,23,211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.78 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 397 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,58,625 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.38 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें