breaking news New

"मन की बात" में पश्चिम बंगाल के मछुआरों की समस्याएं सुनेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi will listen to the problems of fishermen of West Bengal in "Mann Ki Baat"

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मार्च (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो रहे 100वें "मन की बात" कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के मछुआरों की समस्याएं सुनने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा के मछुआरों से बात करेंगे। इस खबर से दीघा के मछुआरों के साथ-साथ स्थानीय बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

इस बारे में कांथी सांगठनिक जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम मिश्रा ने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री सौवें "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय शहर दीघा के मछुआरों की बात सुनेंगे। वे मछुआरों से वर्चुअल माध्यम से वार्ता करेंगे।

उल्लेखनीय है कि "मन की बात" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य रूप से देश और समाज के विकास पर देशवासियों की राय सुनने के साथ-साथ राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की चर्चा के साथ जनसमस्याओं व उनके निवारण के उपायों पर भी बात करते रहे हैं। यह कार्यक्रम शुरुआत से ही बेहद लोकप्रिय रहा है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें